मोस्टवांडेट नक्सली प्रयाग मांझी की पत्नी समेत तीन अन्य गिरफ्तार

बताते चलें प्रयाग मांझी को झारखंड के साथ-साथ कई राज्यों की पुलिस बीते कई वर्षों से तलाश रही है

News Desk
1 Min Read

Most Wanted Naxal Prayag Manjhi’s Wife, 3 Others Arrested: धनबाद पुलिस (Dhanbad police) ने Most wanted naxalite व एक करोड़ रुपए के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक की पत्नी जया को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जया दो दिन पूर्व धनबाद सदर थानांतर्गत नावाडीह में एक अस्पताल (Hospital) में इलाज कराने पहुंची थी। जया के साथ तीन अन्य को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बताते चलें प्रयाग मांझी को झारखंड के साथ-साथ कई राज्यों की पुलिस बीते कई वर्षों से तलाश रही है। स्वर्गीय चरकू मुर्मू का पुत्र प्रयाग मांझी टुंडी थाना क्षेत्र के धनबाद-गिरिडीह जिले के सीमावर्ती गांव दलुगोड़ा का रहनेवाला है।

Share This Article