धनबाद में मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहे युवक की मौत, महिला घायल

News Alert
1 Min Read

धनबाद: धनबाद रेल मंडल के कुसुंडा-तेतुलमारी लिंक रेल लाइन पर मंगलवार की अहले सुबह निचितपुर के पास खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर कोयला चोरी (Coal theft) करने के दौरान ओवरहेड तार के High Voltage Wire के संपर्क में आने से एक युवक की मौके पर ही Death हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई।

हादसे के बाद युवक के परिजन शव को लेकर भाग निकले। मृतक की पहचान विजय बाउरी के रूप में हुई है। मृतक ईस्ट बसुरिया इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।

बड़की बौआ की रहने वाली बताई जा रही है महिला

इस हादसे में झुलसी महिला की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद वह ट्रेन के ऊपर ही रह गई और ट्रेन (Train) खुल गई।

मालगाड़ी के कुछ दूर आगे तेतुलमारी स्टेशन (Tetulmari Station) पहुंचने पर रेल पुलिस ने उक्त महिला को नीचे उतारा और अस्पताल भेजा। महिला ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र स्थित बड़की बौआ की रहने वाली बताई जा रही है।

Share This Article