धनबाद: महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी के बागड़ा घाट से सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है।
ग्रामीणों ने बगड़ा घाट से होकर बह रहे शव को छानकर बाहर निकाला। शव निकालने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनबाद पुलिस को दी।
इसके बाद धनबाद पुलिस ने बोकारो पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद सीओ और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया।
शव की शिनाख्त बोकारो के रहने वाले हर्ष राज के रूप में की गई है। हर्ष बोकारो एमजीएम स्कूल के 12वीं कक्षा का कॉमर्स का छात्र था।
उल्लेखनीय है कि रविवार को 8 दोस्त बोकारो स्थित दामोदर नदी के हरला भतुआ घाट नहाने गए हुए थे। इस दौरान तीन दोस्त नदी की तेज बहाव में बह गए थे।
इसमें बोकारो सेक्टर 12 के बगराबेड़ा का रहने वाला शुभम कुमार, सेक्टर 3 का हर्ष राज और सेक्टर 9 का बसंत कुमार शामिल है।
तीनों को बहते हुए उसके अन्य पांचों साथी ओम चौधरी, अमित आंनद, गौतम साहू और प्रणव राज देखते रह गए, लेकिन तीनों की जान नहीं बचा सके थे।