धनबाद: सियालदह-बीकानेर-सियालदह दूरंताे एक्सप्रेस से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है।
रेलवे ने इस ट्रेन को रद्द करने का निर्णय ले लिया है। इसके तहत सियालदह से बीकानेर काे जाने वाली दुरंताे एक्सप्रेस 23 मई और बीकानेर से सियालदह आने वाली दूरंताे 25 मई से नहीं चलेगी।
इस संबंध में रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह निर्णय यात्रियाें की कमी काे देखते हुए लिया गया है।
बता दें कि 02287 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस साेमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और रविवार काे सियालदह से और 02288 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस साेमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार काे बीकानेर से चलती है।
इस स्टेट के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
वहीं, महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अन्य राज्यों से महाराष्ट्र पहुंचने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट को साथ रखना अनिवार्य कर दिया है।
असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को महाराष्ट्र राज्य की यात्रा करते समय अपने साथ निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट अवश्य साथ रखनी होगी।
इधर इस ट्रेन का मधुपुर तक हुआ विस्तार
हटिया से सूरत के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्स. गुरुवार से मधुपुर से चलेगी।
सूरत से 20 और 27 और वापसी में मधुपुर से 22 और 29 मई काे रवाना हाेगी। ट्रेन धनबाद में भी रुकेगी।