धनबाद: धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ में एक मूक-बधिर बच्ची के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर रविवार को जमकर मारपीट हुई।
इस दौरान आरोपी पक्ष द्वारा जमकर, लात-घुसे, लाठी-डंडे और पत्थरबाजी की गई। इसमें कर्माटांड़ के मुखिया और सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दोनों को इलाज के लिए स्वर्गीय निर्मल महतो मेडिकल एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक नाबालिग बच्ची पास के ही एक राशन दुकान में सामान लेने गई थी, जहां दुकानदार द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी किया गया।
साथ ही गलत नियत से दुकानदार बच्ची को दुकान के भीतर ले जाने लगा। इसके बाद बच्ची चीखती हुई वहाँ से भाग कर अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।
बच्ची के द्वारा मामले की सूचना पर बच्ची के परिजनों और आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया।
विरोध के बाद दुकानदार और उसके लोगों ने विरोध कर रहे लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
साथ ही इस घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे सरपंच और मुखिया की लाठी-डंडो और लात-घुसो से जमकर पिटाई कर दी।
इसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएस में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने के बाद पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार समेत चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद के कारण यह घटना घटी है।
फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।