गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या, पति और सौतेली बेटी हिरासत में

मृतक की पहचान सबीना बीबी के रूप में हुई है, जो सात माह की गर्भवती थी। इस घटना में न केवल सबीना की मौत हुई, बल्कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी जान चली गई

News Update
2 Min Read

Pregnant Wife Murdered: धनबाद जिले के अनूपडांगा गांव में गुरुवार, 27 मार्च 2025 की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आपसी विवाद (Mutual Dispute) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान सबीना बीबी के रूप में हुई है, जो सात माह की गर्भवती थी। इस घटना में न केवल सबीना की मौत (Death) हुई, बल्कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी जान चली गई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति जालिम शेख और उसकी पहली पत्नी की बेटी रूहिदा बीबी को हिरासत में ले लिया है।

चार साल से हो रही थी प्रताड़ना

घटना के संबंध में आसपास के ग्रामीणों और मृतक के स्वजनों ने बताया कि सबीना बीबी की शादी चार साल पहले जालिम शेख के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही जालिम शेख और उसकी पहली पत्नी की बेटियों द्वारा सबीना को लगातार मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था।

स्वजनों के अनुसार, यह प्रताड़ना पिछले चार सालों से चल रही थी, और सबीना को आए दिन शारीरिक और मानसिक यातनाएं सहनी पड़ती थीं। गुरुवार रात को किसी बात को लेकर जालिम शेख और उसकी बेटी रूहिदा बीबी ने सबीना के साथ फिर से मारपीट की। इस दौरान उन्होंने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस हरकत में आई। शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को ASI ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।

पुलिस ने जालिम शेख और रूहिदा बीबी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों और स्वजनों के बयानों के आधार पर यह मामला घरेलू हिंसा और हत्या का प्रतीत हो रहा है।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या सबीना की गर्भावस्था इस हत्या (Murder) का कोई कारण थी, क्योंकि स्वजनों ने दावा किया है कि वह सात माह की गर्भवती थी।

Share This Article