धनबाद: दुर्गापूजा में उत्तराखंड जानेवाली दून एक्सप्रेस समेत दूसरी ट्रेनों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दे दी है।
नौ अक्टूबर से सियालदह से हरिद्वार के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में हरिद्वार से इस ट्रेन को 10 अक्टूबर से चलाया जाएगा।
सियालदह से हरिद्वार जानेवाली ट्रेन में शुक्रवार सुबह आठ बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
दोनों ओर से ट्रेन नवंबर तक चलेगी। सियालदह से हर शनिवार व हरिद्वार से प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा।
ज्यादा चुकाना होगा किराया, तत्काल बुकिंग व रियायत नहीं
पूजा स्पेशल ट्रेन में सफर के लिए किराया नियमित ट्रेनों से ज्यादा चुकाना होगा। इस ट्रेन में तत्काल कोटे की बुकिंग की अनुमति नहीं मिलेगी।
धनबाद होकर चलेगी सियालदह-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन
03307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस काशी, खेतासराय, बिलवाई, मालीपुर, अकबरपुर, गोशाईगंज, अयोध्या, आचार्य नरेंद्र देव नगर, सोहावल, रुदौली, पटरंगा, दरियाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, रूड़की,, मलसिया शाहकोट और मक्खू।
03351 धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस झारसुगड़ा, विजयवाडा, नेल्लूर, एर्नाकूलम, तुरबुर, चेरतला और मारारिक्कुलम।
01046 धनबाद- कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस इटारसी, बैतूल, आमला, नागपुर, सेवाग्राम, उस्मानाबाद और बारसी टाउन।
02363 पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस बोकारो
07006 रक्सौल- हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस झारसुगड़ा और सिकंदराबाद
07008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस झारसुगड़ा, सिरपुर कागजनगर
08020 धनबाद- झाड़ग्राम मेमू देवनगर, तुपकाडीह, राधागांव, गढ़जयपुर, चास रोड, गौरीनाथ धाम, पुरुलिया, टमना, कांटाडीह, उरमा, बाराभूम, बिरामडीह, नीमडीह, चांडिल और कांड्रा।