Routes of many Trains Changed: गया स्टेशन (Gaya Station) पर निर्माण व मेंटेनेंस वर्क को लेकर रेलवे ने इस रूट पर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया है।
गया से खुलने या गुजरने वाली ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है। पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (Patna-Secunderabad special train) आगामी 6 जनवरी तक धनबाद होकर चलेगी।
इन ट्रेनों का रूट किया गया चेंज
ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (Patna-Secunderabad special train) 25 नवंबर से छह जनवरी 2025 तक झाझा-प्रधानखंता-धनबाद के रास्ते होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर से एक जनवरी 2025 तक धनबाद- प्रधानखंता-झाझा होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर से तीन जनवरी 2025 तक धनबाद-प्रधानखंता-झाझा के रास्ते चलेगी.
ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को छह जनवरी 2025 तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का परिचालन भी इस अवधि में इसी रूट से होगा।