Road rollers lying broken for years will soon be auctioned in Dhanbad :धनबाद (Dhanbad) जिला परिषद वर्षों से खराब पड़े Road Roller की नीलामी करवाएगी। जिला परिषद के पास इस वक्त कुल 15 रोड रोलर है जिनमें से अधिकतर खराब पड़ी है। जिला परिषद बोर्ड ने भी निलामी की मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि जिला परिषद की रोड रोलरों का उपयोग सड़क बनाने में होता था। पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद की सड़कें थी।
सड़कों का निर्माण तथा मरम्मत जिला परिषद ही करती थी। बाद में सभी सड़कों का हस्तांतरण ग्रामीण कार्य विभाग या फिर दूसरी कार्यकारी एजेंसियों को कर दिया गया। ऐसे में जिला परिषद के Road Rollers का उपयोग बंद हो गया।
जिला परिषद के अधिकतर Road Rollers को विभाग की ओर से स्क्रैप घोषित कर दिया गया है। कुछ Road Rollers जिला परिषद परिसर में खड़े हैं तो कुछ दूसरे स्थानों पर वर्षों से Road Rollers का उपयोग नहीं होने के कारण सभी खराब हो गए हैं।
लंबे समय से जिला परिषद Road Rollers की नीलामी की योजना बना रही थी। पहले भी इसकी कागजी कार्रवाई की गई थी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी थी। एक बार फिर जिला परिषद ने कार्रवाई शुरू की है।
खुली डाक से होगी नीलामी
जानकारी के अनुसार रोड रोलरों की नीलामी खुली डाक से होगी। इसके लिए रोड रोलरों की न्यूनतम कीमत का निर्धारण कर होगा। इस न्यूनतम कीमत से ऊपर की ही बोली लगाने पर नीलामी होगी। Road Rollers की नीलामी में कुछ तकनीकी समस्या भी है। Road Rollers की कीमत का निर्धारण करना होगा।
जिला परिषद इसके लिए सक्षम एजेंसी नहीं है। जिला परिषद के अधिकारी का ही कहना है कि इसके लिए जिला परिवहन विभाग और मोटर ब्हीकल इंस्पेक्टर ऑफिस (MVI) की मदद लेनी होगी।
इसके दोनों विभागों से संपर्क करना होगा। दोनों विभागों की टीम Road Rollers का निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही कीमत तय होगी