Sand Mafia Attacked: गुरुवार को खनन विभाग की टीम ने सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग बालाजी पेट्रोल पंप के समीप अवैध बालू लदे चार वाहनों सीज कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही बालू माफिया (Sand Mafia) वहां पहुंचे टीम पर हमला कर दिया।
जब्त दो वाहनों को जबरन ले गए। हमलावरों ने खान निरीक्षक बंसत उरांव का मोबाइल, लैपटॉप समेत टीम के बेलेरो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
7-8 की संख्या में थे बालू तस्कर
मामले की जानकारी जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दी। इसके बाद खनन विभाग के इंस्पेक्टर विनोद बिहारी (Vinod Bihari) प्रमाणिक ने सरायढेला थाना में आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई। खान इंस्पेक्टर ने बताया कि 7-8 की संख्या में बालू तस्करों ने टीम पर हमला किया।
टीम में तीन खान निरीक्षक बसंत उरांव, विजय करमाली,सुमित प्रसाद, तीन जिला पुलिस के जवान शामिल थे। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि राजेन्द्र सिंह, असीम मंडल, राहुल सिंह व राकेश मंडल अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है।