धनबाद: वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति के ठीक पहले कोल इंडिया ने 591 मैनेजरों (प्रबंधक) को सीनियर मैनेजर पद (ई-5 से ई-6 ग्रेड) पर प्रमोशन दिया है।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का अंतर कंपनी तबादला भी किया गया है। प्रमोशन पाने वालों में बीसीसीएल के 56 से अधिक अधिकारी हैं।
सबसे ज्यादा माइनिंग फर्स्ट क्लास में 206 अधिकारियों को प्रोन्न्ति मिली है। ईएंडएम में 84, माइनिंग सेकेंड क्लास में 59, पर्सनल में 53, एक्सकैपवेशन में 36, फाइनेंस में 38, जियलॉजी में 43 समेत कमोबेस सभी विभाग के कुछ न कुछ अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को 90 हजार 2.40 लाख पे स्केल होगा।