धनबाद : नहाने गई छात्रा की लाश मिलने के मामले में 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के बड़बाद गांव स्थित तालाब में नहाने गई छात्रा का शव बरामदी मामले में 48 घंटे बाद भी पूर्वी टुंडी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस जांच में जुटी है।

डीएसपी एके सिंह के नेतृत्व में पूर्वी टुंडी पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।

इधर, मृत छात्रा के परिजनो एवं ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों को पकड़ने एवं मामले के उद्भेदन में 4 दिन का समय दिया गया।

यदि इस बीच पुलिस सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्र के डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है।

कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बहुत जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्त में होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article