धनबाद: टोल प्लाजा पर अब टैक्स बढ़ा दिया गया है। जी हां अब धनबाद से बंगाल जाने के दौरान अब मैथन टोल प्लाजा पर कार चालकों को 80 की जगह 90 रुपए देने होंगे।
24 घंटे में वापसी पर 120 की जगह 135 रुपए टोल का भुगतान करना होगा। वहीं जिले के अंतर्गत चलने वाली कार, जीप वैन के एक बार के लिए 40 की बजाय अब 45 रुपए लगेगा।
बड़े वाहनों में भी 20 से लेकर 80 रुपए तक टोल वृद्धि की गई है। वाहनों की मासिक चार्ज में 280 से लेकर 1805 तक की भारी वृद्धि की गई है।
टोल प्लाजा प्रबंधन के अनुसार NHAI का नया रेट चार्ट एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। अब नए रेट से टोल देकर वाहन गुजर सकेंगे।
वाहन चालकों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा
बता दें कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल सिंगल यात्रा, डबल यात्रा, मासिक पास लेने में 5 से 1805 रुपए तक बढ़ा दी गई है, जिससे वाहन चालकों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।
नए रेट चार्ट के अनुसार कार सिंगल फेरा 80 की जगह 90 और 24 घंटे के अंदर दोबारा लौटने पर 120 की बजाय 135 रुपए देने होंगे।
मासिक 2750 की जगह 3030 रुपए देना होगा। लाइट कॉमर्शियल व्हीकल एक फेरे के लिए 135 की जगह 145 जबकि 24 घंटे के अंदर दोबारा लौटने पर 200 की जगह 220 रुपए लगेगा।
मासिक चार्ज 4440 के जगह 4895, बस ट्रक एक फेरे के लिए 280 की बजाय 310, डबल फेरे के लिए 420 की बजाय 460 लगेगा।
वहीं मासिक 9305 के जगह 10250 रुपए, कॉमर्शियल 300 की बजाय 335 जबकि डबल फेरे के लिए 455 से बढ़ा कर 505 किया गया है।
मासिक चार्ज 1155 के बढ़ा कर 1185 किया गया है। सिक्स व्हील 440 से 480, डबल फेरा के लिए 407 से 725 रुपए देने होंगे।