धनबाद: शहर के लाेग एक बार फिर वायरल (Viral) की चपेट में हैं। बड़े ही नहीं बच्चे भी इस बदलते माैसम में बीमार (Sick) हाे रहे हैं।
वायरल की चपेट में आ रहे मरीजाें में तेज बुखार, खांसी-सर्दी व कमजाेरी की शिकायत है। काफी संख्या में Loose Motion व Dehydration की शिकायत लेकर भी लाेग अस्पतालाें में पहुंच रहे हैं।
ऐसे में लाेगाें काे Covid Infection का भय भी सता रहा है। हालांकि चिकित्सक काेविड इंफेक्शन से इनकार करते हुए इसे वायरल बता रहे हैं।
OPD में भी मरीजाें की संख्या में अचानक इजाफा हाे गया
जिले के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH में मेडिसिन विभाग के OPD में राेज 50 से अधिक ऐसे मरीज आ रहे हैं। चिकित्सकाें की मानें ताे कई मरीजाें की गंभीर स्थिति के कारण Hospital में भर्ती करने की भी नाैबत हाे रही है।
बड़े ही नहीं बच्चे भी Viral से परेशान हैं। अस्पताल के Pediatric Department के OPD में राेज वायरल से पीड़ित 20 से अधिक बच्चे आ रहे हैं।
मेडिकल काॅलेज व अस्पताल ही नहीं शहर के प्राइवेट अस्पतालाें के OPD में भी मरीजाें की संख्या में अचानक इजाफा हाे गया है।