धनबाद: धनबाद के बाल संप्रेक्षण गृह (Child Observation Home) में गुरुवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस ने औचक निरीक्षण किया।
इसमें मजिस्ट्रेट के रूप में सर्किल ऑफिसर प्रशांत लायक थाना प्रभारी धनबाद, धनसार एवं सरायढेला की मौजूदगी में 40 से अधिक जवानों ने औचक निरीक्षण किया।
जांच के दौरान बाल संप्रेक्षण गृह से टीम को कई आपत्तिजनक सामग्री मिली। इसमें एंड्राइड फोन, कीपैड फोन, गांजा-चिलम, खैनी की पुड़िया, लाइटर, बिजली का तार समेत कई अन्य सामग्री बरामद हुई।
पत्रकारों से बात करते हुए संप्रेक्षण गृह के इंचार्ज कर्नल जेके सिंह ने बताया कि पहले की अपेक्षा सुरक्षा में काफी सुधार हुई है। भविष्य में सुरक्षा और मजबूत हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है।