धनबाद: वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान (Prince Khan) को दबोचने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है, फिर भी उसे पकड़ने में नाकाम है।
हालांकि इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि वह उसने जल्द ही दबोच लेगी। वह अब ज्यादा दिन तक पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल नहीं खेल सकेगा।
पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम उसके व्हाट्सएप व अन्य वर्चुअल नंबरों (WhatsApp and other virtual numbers) से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है।
पुलिस ने गोपी खान के पुराने शागिर्दों की सूची बनाई
व्हाट्सएप कंपनी (Whatsapp company) से सारी जानकारियां जुटाने में सहयोग मांगा जा रहा है। प्रिंस खान तक पहुंचने के लिए पुलिस उसके बड़े भाई हार्डकोर गोपी खान के ठौर का भी पता लगा रही है।
पुलिस ने गोपी खान के पुराने शागिर्दों की सूची बनाई है। पुलिस की मंशा को भांपने के बाद प्रिंस खान भी पिछले कुछ दिनों से ठिठक गया है।