तालिबानी डायलॉग : प्रिंस खान ने अत्याधुनिक हथियार चमकाते भेजा वीडियो मैसेज, दी धमकी

News Aroma Media
3 Min Read

धनबाद: वासेपुर का प्रिंस खान धनबाद पुलिस की दबिश से घबरा कर खुद भागा भागा चल रहा है।

फरारी काल में बीच बीच में आधुनिक हथियार लहराते हुए भारी भरकम डायलॉग के साथ वीडियो जारी कर मानो वह अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है।

नन्हें हत्याकांड के बाद धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने वासेपुर के इस गैंग को मानो नेस्तनाबूद करने की ठान ली है।

एसएसपी ने विशेष टीम बनाकर इस गिरोह के एक एक सदस्य को सलाखों के पीछे भेजने का अभियान छेड़ रखा है। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए प्रिंस खान भागा भागा फिर रहा है।

इस बार प्रिंस खान ने फिर एक वीडियो जारी कर माहौल बनाने का प्रयास किया है। भद्दी भद्दी गलियों से भरे इस वीडियो में वह आधुनिक हथियार के साथ दिख रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

(हथियार भी ओरिजनल है या खिलौना, कहा नहं जा सकता)। प्रिंस ने इस वीडियो के माध्यम से मो. इजराफिल उर्फ लाला को धमकाया ही है। साथ ही धनबाद के बड़े अधिकारियों, निगम, ठेकेदार, व्यवसाई को भी धमकी दिया है।

वीडियो में प्रिंस खान खुद अपने को छोटे सरकार कह रहा है

इसी वीडियो के साथ मैसेज लिखा है, इसी के इंतजार में रुके थे रे लाला… अब तुमको मरने से दुनिया में कोई नहीं बचा पाएगा।

तुम्‍हारा मरना तो तय है। तुम बहुत बड़ा गलती कर दिया रे लाला छोटे सरकार (प्रिंस खान) के बारे में बोलके।

तुमसे पैसा नहीं लेंगे, तुमको हर हाल में मारेंगे। इसी मैसेज के नीचे लिखा है- पैरोल बेल पे आ रहा है ना फहीम खान अपनी बेटी की शादी में, देखना उसका क्‍या अंजाम होता है। मैसेज जिस नंबर से आया, उसका कंट्री कोड +1 (यूएस) बताया जा रहा है।

वीडियो में प्रिंस खान खुद अपने को छोटे सरकार कह रहा है। उसका कहना है कि सभी को छोटे सरकार को मैनेज करना होगा, उसके आगे सर झुकाना होगा। नहीं तो…।

बौखलाहट भरी इस वीडियो से यही समझ में आ रहा है कि भाग दौड़ की जिंदगी और उसके समर्थकों की दनादन गिरफ्तारी से वह टूटता जा रहा है, इस तरह के वीडियो जारी कर अब वह अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है।

Share This Article