धनबाद में यहां जोरदार आवाज के साथ फटी धरती, गोफ में समाया घर

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद के तेतुलमुदी 22/12 बस्ती में सोमवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ धरती फट गई।

भू धसान से वहां बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें आवास समा गया। घटना के विरोध में बस्ती वालों ने आउट सोर्सिंग का काम ठप्प करा दिया है।

भू धसान की घटना से बस्ती के अनेकों आवास की दीवारों पर दरार पड़ गई हैं। वहां दहशत का माहौल बन गया है।

पीड़ित चंदन सिंह का कहना है कि जब घर की दीवारों पर दरार पड़ने लगा तो वह सपरिवार घर से बाहर भाग गए।

देखते देखते उनका रसोई जमीदोज हो गया। घटना से नाराज बस्ती वालों ने समीप खनन कार्य कर रहे हिलटॉप आउट सोर्सिंग कंपनी का काम बंद करवा दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article