धनबाद की लड़की को बिहार के लड़के से हुआ प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणाेे ने कर दिया ये हाल

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: बिहार के बेगूसराय के युवक काे बलियापुर क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा की युवती से फेसबुक पर प्यार हाे गया। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ता गया।

छह माह तक दाेनाेें का फेसबुक पर प्रेम-प्रसंग चलता रहा। गुरुवार काे प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए प्रधानखंता पहुुंचा।

प्रेमी से मिलने प्रेमिका पहुुंच गई। ग्रामीणाें काे संदेह हुआ। इसके बाद ग्रामीणाेे ने युवक काे पकड़कर पिटाई कर बलियापुर पुलिस के हवाले कर दिया। बहुत देर तक तक युवक व युवती थाने में बैठे रहे।

ग्रामीणों ने पकड़ कर बलियापुर थाना में सुपुर्द कर दिया

बेगूसराय के प्रशांत कुमार राय ने पुलिस काे बताया कि बलियापुर ब्राह्मणडीहा गांव की युवती से प्रेम फेसबुक के माध्यम हुआ। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने ट्रेन से धनबाद होते हुए प्रधानखंता पहुंचा।

प्रेमी ने प्रेमिका को प्रधानखंता बाजार बुलाया। प्रधानखंता में दोनों टहलते हुए रोड किनारे बातचीत कर रहे थे। इसी क्रम गांव के ग्रामीणों ने लड़की से पूछताछ की।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवती ने बताया कि उसका दोस्त है। शक होने पर युवक से मामले की जानकारी होने पर उसे पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने पकड़ कर बलियापुर थाना में सुपुर्द कर दिया है।

Share This Article