धनबाद में ट्रक की चपेट में आकर दो की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: झरिया स्थित कतरास मोड आइएसएल स्कूल के समीप झरिया-केन्दुआ मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

सूचना पाकर पहुंची झरिया पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मृतक का शव उठाने को लेकर उपस्थित लोगों ने विरोध जताया।

बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो लोग झरिया की ओर जा रहे थे। इस दौरान झरिया की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में दोनों आ गये।

घटना के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश किया। बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस जाने से करीब 100 फिट तक बाइक को घसीट कर ले गया। ट्रक लेकर भागने में असफल रहने पर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत ही हो गई, वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां चिकित्सकों ने उसेमृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जा रहा है कि दोनों बोकारो जिला के चंदनकियारी के रहनेवाले थे। घटना के बाद झरिया विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, सूरज सिंह, संजीव सिंह समर्थक अखिलेश सिंह, पिंकू चौबे सहित कई लोगों की भीड घटना स्थल पर जुट गई।

Share This Article