धनबाद: पाथरडीह कोल वाशरी निवासी 20 वर्षीय एक युवती ने प्रेम में धोखा के कारण नुनूडीह बस्ती स्थित भाट तलाब में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
जिसे वहां नहाने गए युवक गोपी ने युवती को डूबते देख तालाब में कूदकर उसकी जान बचाई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।
युवती ने बताया कि वह मोहन बाजार स्थित जीवन फर्नीचर में एक वर्ष पूर्व मोबाइल खरीदने गई थी।
इसी दौरान झरिया के एक युवक के संपर्क में आई। संपर्क होने के बाद हम दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी।
कुछ दिनों बाद लड़के के जन्मदिन के अवसर पर लड़के ने झरिया अपने घर बुलाया और शादी का झांसा देकर संबंध बनाया।
युवक ने सुदामडीह में अपने दोस्त के घर व अन्य जगहों पर भी मेरे साथ संबंध बनाया।
अब वह शादी करने से इन्कार कर रहा है। जिसके कारण मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई।
घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दे दी गई है। पुलिस लड़की से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है।