शादी में गया था परिवार, चोरों ने घर पर बोला धावा, 6 लाख के गहने और नकदी…

News Update
1 Min Read

Theft In House: धनबाद के झरिया थानांतर्गत भागा चार नंबर कॉलोनी में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। फूसबंगला स्थित हेल्थ केयर क्लिनिक के संचालक अभिलेंद्र पासवान (Abhilendra Paswan) के घर को चोरों ने निशाना बनाया। घटना उस वक्त हुई जब परिवार बस्ताकोला में एक शादी समारोह में गया हुआ था।

शादी से तीन घंटे बाद लौटने पर परिवार ने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर पिछले दरवाजे से घर में घुसे थे।

छह लाख रुपये के आभूषण चोरी

उन्होंने अलमीरा का लॉक तोड़कर उसमें रखे 80,000 नकद और करीब छह लाख रुपये के आभूषण चोरी (Robbery) कर लिए।

चोरी गए गहनों में सोने की पांच चेन, दो अंगूठी, दो झुमका, दो बाला, एक माला, एक नेकलेस, मांगटीका, नथिया, मंगलसूत्र और चांदी के गहने शामिल हैं।

चोरी की सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस घटना की गहन छानबीन कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article