ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी, करीब तीन लाख के जेवरात लें भागे चोर

News Update
1 Min Read
#image_title

Theft in jewelers shop: धनबाद जिले के निरसा थानांतर्गत मुगमा स्टेशन रोड स्थित रामेश्वर ज्वेलर्स (Rameshwar Jewelers) दुकान में कल शुक्रवार की रात चोरी (Robbery) हो गई। चोर करीब तीन लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं।

आज शनिवार की सुबह करीब 6:00 बजे घर मालिक ने दुकानदार को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दुकानदार रामेश्वर ठाकुर दुकान पहुंचा।

दुकान में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। दुकानदार ने बताया कि करीब 2.50 किलो चांदी, 10 से 12 ग्राम सोना सहित कुल ढाई से 3 लाख के गहनों की चोरी (Thef) हुई है। इधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर चली गई।

Share This Article