धनबाद: गरीबों के निवाले की कालाबाजारी इन दिनों कोयलांचल में जोरों पर है।
झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में बुधवार को पीडीएस चावल लदे टैम्पो संख्या जेएच 10 एपी-3568 को पुलिस ने पकड़ा है।
मौका पाकर टैम्पो चालक वहां से फरार हो गया है।
चर्चा है कि चावल किसी पन्ना नामक व्यक्ति के गोदाम से लोड हुआ था।
फिलहाल पुलिस चावल लदे टैम्पो को लेकर झरिया थाना आ गई है।
झरिया पुलिस के मुताबिक जांच होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।