धनबाद: परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने साेमवार काे वाहनाें पर लगे अवैध साइन बाेर्डाें के खिलाफ अभियान चलाया।
ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में श्रमिक चाैक पर 12 ऐसे वाहन पकड़े गए, जिनमें मुखिया, पुलिस, एयरफाेर्स, किसी संगठन के सचिव या अध्यक्ष के साइनप्लेट लगे थे।
गाड़ियाें से वहीं साइनप्लेट हटा दिए गए और उनके मालिकाें या चालकाें से 5-5 साै रुपए का जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि परिवहन आयुक्त के आदेश पर जांच की गई है।
वाहनाें पर सिर्फ नंबर प्लेट लगाना है। माेटरयान अधिनियम के अनुसार अन्य किसी तरह का नेम या साइन प्लेट लगाना गलत है।
जांच में जिला परिवहन विभाग की इकाई सड़क सुरक्षा सेल के सदस्य भी शामिल थे।