धनबाद: एक दिन की राहत के बाद जिले में नए Corona संक्रमित मिलने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार दो नए संक्रमित मिले। दोनों महिलाएं हैं।
इन दो नए मरीजों के साथ जिले में इस महीने कुल 56 संक्रमित मिले चुके हैं। मंगलवार को छह लोग Corona को मात देने में सफल रहे। इनके डिस्चार्ज होने के बाद 13 एक्टिव केस बचा है।
183 की जांच रैट किट से हुई
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 237 लोगों की Corona जांच की गई थी। इसमें 54 की जांच RTPCR से की गई थी। इस जांच में कोयला नगर निवासी 32 वर्षीया महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इनकी जांच प्राइवेट लैब में कराई गई थी। इसके अलावा 183 की जांच रैट किट से हुई थी। इसमें अजंतापाड़ा शिवाय इनक्लेव निवासी 25 वर्षीया महिला संक्रमित मिली हैं।