अनियंत्रित गैस टैंकर पलटा, घंटों यातायात हुई प्रभावित

News Update
1 Min Read

Uncontrolled Gas Tanker Overturns: धनबाद जिले के तोपचांची में आज शुक्रवार की अहले सुबह NH पर सुभाष चौक के पास एक गैस टैंकर (Gas Tanker) अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गैस टैंकर सड़क किनारे बने Divider पर चढ़कर बीच सड़क पर पलट गई। इधर घटना के बाद NH पर यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा।

तोपचांची थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और बीच सड़क से टैंकर को हटाने के प्रयास में में जुट गई। वहीं दुर्घटना स्थल पर अग्निशमन विभाग (Fire Department) की दमकल गाड़ी भी खड़ी थी, ताकि संभावित आग या विस्फोट की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Share This Article