अनियंत्रित हाइवा ने कंटेनर को मारी जोरदार टक्कर, शराब के नशे में धुत्त चालक ने…

News Update
1 Min Read

Hiva hits the Container Hard: धनबाद जिले के निरसा चौक पर आज रविवार को तड़के सुबह करीब 4:30 बजे एक अनियंत्रित हाइवा ने कंटेनर को जोरदार टक्कर (Hiva hits the Container) मार दी।

मिली जानकारी के अनुसार MPL से कोयला अनलोड कर हाइवा निरसा चौक (Nirsa Chowk) के पास पहुंचा और कोलकाता लेन में जा रहे एक कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी।

कुछ देर के लिए NH पर जाम की स्थिति बनी रही

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की घटना में किसी के कोई हताहत की सूचना नहीं है।

घटना के बाद कुछ देर के लिए NH पर जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए NH को क्लियर कराया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि निरसा-जामताड़ा रोड में सिंद्र मोड़ से निरसा चौक तक हाइवा के परिचालन पर रोक है। इसके बबावजूद हाइवा का परिचालन निरंतर जारी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, घटना चालक की लापरवाही से घटी। बताया जाता है कि चालक शराब के नशे में धुत्त था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article