धनबाद: बारिश के कारण बिहार जाने वाली ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। रेलवे पुलों के आसपास नदियों का जल स्तर बढ़ जाने से ट्रेनों पहिए थम गए हैं।
साहिबगंज-जमालपुर और जमालपुर-भागलपुर के बीच जलजमाव के बढ़े खतरे के कारण सोमवार को रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस रामपुरहाट से दुमका होकर चली थी और उसी रूट से लौटी थी।
मंगलवार को भी वनांचल एक्सप्रेस को दोनों ओर से दुमका होकर चलाने की घोषणा हुई। बुधवार को भी परिस्थिति सामान्य नहीं हुई ट्रेनें बदले रूट से ही चलेंगी।
जलजमाव के कारण भागलपुर जानेवाली कई ट्रेनों को जमालपुर तक चलाने की घोषणा हुई है। कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।
यात्रियों को इस सुविधा का इंतजार
दक्षिण भारत जानेवाली ट्रेनों में भीड़ के मद्देनजर पहले 16 अगस्त तक धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस में स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा गया था।
अब रेलवे ने 21 अगस्त तक यह सुविधा बरकरार रखने की घोषणा की है। इससे प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यात्रियों को इस सुविधा का इंतजार है।