Man Arrested with Illegal Narcotics: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद में पूर्वी टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाने की पुलिस ने युवक को बुधवार के दिन डेढ़ किलो गांजा (Narcotics) के साथ को गिरफ्तार किया है।
इस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पकड़े गए आरोपी टीपन सिंह के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक DSP राजेश कुमार ने बताया कि मनियाडीह थाना (Maniadih Police Station) की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो युवक आते दिखे।
बैग से करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद
पुलिस को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने बादि पर पीछे बैठे युवक टीपन सिंह को पकड़ लिया, जबकि बाइक सवार भागने में कामयाब हो गया। टीपन सिंह पूर्वी टुंडी के दुमा का रहने वाला है। तलाशी में उसके बैग से करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया।
फरार होने वाला युवक अजय सिंह पूर्वी टुंडी के रहइया का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस टीपन से पूछताछ कर रही है कि ये लोग कहां से गांजा लाए थे और किन लोगों को सप्लाई करना था।