झारखंड : ट्यूशन से लौट रही छात्रा के साथ जवान ने की ऐसी हरकत कि हो गयी धुनाई

Digital News
2 Min Read

धनबाद : घनुडीह ओपी अंतर्गत सीके साइडिंग में तैनात एक सीआईएसएफ जवान को ग्रामीणों ने पीट डाला।

आरोप है कि उस जवान ने शनिवार को ट्यूशन से लौट रही एक स्कूली छात्रा को न सिर्फ अश्लील वीडियो दिखाया, बल्कि उसके साथ छेड़खानी भी की।

इससे गुस्साये ग्रामीणों ने सीआईएसएफ जवान को ढूंढकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना के संबंध में छात्रा ने बताया कि वह झरिया से अकेली ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी।

इसी दौरान सीके साइडिंग में तैनात सीआईएसएफ जवान छात्रा को पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

जवान ने इस दौरान अपने मोबाइल फोन पर छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ गंदी-गंदी बातें भी करने लगा।

इसी बीच वहां से गुजर रहे रूपेश पासवान नामक युवक को देख छात्रा मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगी। इसके बाद युवक को आता देख उक्त जवान छात्रा को छोड़ वहां से चला गया।

इसके बाद घर पहुंचकर छात्रा ने अपने परिजनों को सारी बात बतायी। जवान की करतूत सुन परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सीके साइडिंग पहुंच गये।

इसके बाद आरोपी सीआईएसएफ जवान को ढूंढकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।

इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी।

Share This Article