ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, ड्राइवर व खलासी फरार

इसी दौरान तीखा मोड़ पर बाइक एवं ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई

News Desk
1 Min Read

“Truck Hits, Kills Two Bike Riders; Driver, Cleaner Abscond”: दुमका जिले के रानेश्वर थाना (Raneshwar Police Station) क्षेत्र के रघुनाथपुर- बरमसिया मुख्य पथ के रघुनाथपुर ऊपर पाड़ा पर धान लोड एक Truck ने एक Bike को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के संबंध मेंमिली जानकारी के अनुसार ट्रक आसनबनी बाजार के किसी धान गोदाम से धान लोड कर पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान स्थित रईस मिल जा रही थी। वहीं बाइक सवार दो युवक रघुनाथपुर मोड़ से आसनबनी की ओर आ रहा था।

इसी दौरान तीखा मोड़ पर बाइक एवं ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी दोनों मौके से फरार है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव की पहचान कराने में जुटी है।

Share This Article