“Dhruv Helicopter Maintenance Pending, Rs 11 Crore Due”: झारखंड में सुरक्षा बलों और नक्सलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की सहायता के लिए इस्तेमाल होने वाले ध्रुव Helicopter के किराये और Maintenance की राशि का अब तक भुगतान नहीं हो पाया है।
झारखंड गृह विभाग का हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर 11 करोड़ का बकाया है। बताते चलें पहले ध्रुव हेलीकॉप्टर के रख-रखाव का खर्च SRE की मद से होता था।
लेकिन ऑडिट ने इसपर आपत्ति जतायी है। जिसकी वजह से कंपनी को अब कर किराये और मेंटेनेंस का भुगतान नहीं हो पाया है। इसको लेकर Jharkhand पुलिस ने अलग से बजट जारी करने का प्रस्ताव भी रखा है।
गौरतलब है कि झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के सहयोग के लिए ध्रुव हेलीकाप्टर का परिचालन आवश्यक है।
इस Helicopter का उपयोग अभियान के दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को सहयोग पहुंचाने व आकस्मिकता की स्थिति में उनको लाने व ले जाने में किया जाता है।