तमाड़ में फैला डायरिया का प्रकोप, अब तक तीन की मौत

मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने तबीयत खराब होने पर उनके बेहतर इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिये रिम्स लें गये। जहां डॉक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया गया।

Digital News
1 Min Read

Diarrhea outbreak in Tamar: राजधानी रांची सोनाहातु के बाद अब तमाड़ थाना क्षेत्र में डायरिया(Diarrhea) का अपने पैर पसार रहा है। थाना अंतर्गत लोधमा गांव में डायरिया के कारण तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

मृतकों में मंगल मछुआ (53 वर्ष), उनकी पत्नी कुंती देवी (47 वर्ष) और बैशाखी देवी (41 वर्ष) शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने तबीयत खराब होने पर उनके बेहतर इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिये रिम्स लें गये। जहां डॉक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया गया।

विधायक विकास कुमार मुंडा ने लिया संज्ञान

वहीं तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन रांची को सूचित किया है। उन्होंने जल्द से जल्द गांव में मेडिकल कैंप लगाने के लिए कहा है।

विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो ने कहा कि विधायक आज लोधमा गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article