गोड्डा: गोड्डा से रांची के लिए सीधी ट्रेन की खबर आने के बाद लोगों में खुशी देखी जा रही है। सांसद निशिकांत दुबे के मुताबिक 26 सितंबर से यह ट्रेन शुरू हो जाएगी।
हालांकि रेलवे ने अभी अधिसूचना जारी नहीं की है। फिलहाल रेलवे अधिकारिक रूप से पत्र का इंतजार कर रहा है। मालूम हो कि रांची से भागलपुर ट्रेन का गोड्डा तक विस्तार हुआ है।
फिलहाल जमालपुर किउल जसीडीह होकर चलनेवाली यह एक्सप्रेस ट्रेन कोविड के कारण रद्द है।
गोड्डा से रांची जाने में जसीडीह तक जाने में इस ट्रेन को लगभग सात घंटा लग जाएगा।
जबकि गोड्डा से लोकल ट्रेन जसीडीह तक लगभग तीन घंटा में पहुंच जा रही है। हालांकि लोग इस बात से खुश हैं कि शुरुआत हो रही है।
आने वाले समय में इसका का विस्तार दुमका व जसीडीह तक हो सकता है। रेलवे भी फिलहाल पुराने रूट पर ही गोड्डा रांची ट्रेन को चलाने की तैयारी में है।
कारण स्पष्ट है कि इतने कम समय में नई रूट पर परिचालन के लिए कई तकनीकी तैयारी पूरी करनी होती है।
वही दूसरी ओर रांची एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर अबतक रेलवे ने अधिकारिक रूप से समय-सारिणी व तिथि जारी नहीं की है।
संभावना जताई जा रही है कि 23 सितंबर तक इसकी अधिसूचना जारी हो जाने की संभावना है।
अगर पुराने की रूट व समय सारिणी से ट्रेन शुरू होती है यह ट्रेन एक बजे के आसपास गोड्डा स्टेशन से रांची के लिए खुल सकती है।
वही दूसरी ओर पूर्व रेलवे की मालदा डिवीजन भी अपने स्तर से गाड़ी को चलाने की तैयारी में जुट चुका है।
समय-सारिणी व तिथि के अधिसूचना जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म की जरूरत
गोड्डा स्टेशन पर जिस तरह ट्रेन कि संख्या बढ़ रही है। अब स्टेशन पर कम से एक और प्लेटफार्म की जरूरत बढ़ गई है।
हालांकि इस पर काम चल रहा है। लेकिन काफी धीमा काम चल रहा है। जिसके कारण ट्रेन की आवाजाही में कठिनाई हो सकती है।
इसके कारण रेलवे ट्रेन की समय सारिणी में काफी एडजेस्ट करना पड़ रहा है।
कारण कि अभी जो संसाधन है गोड्डा स्टेशन से एक साथ एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन नहीं चल सकती है कि कारण एक्सप्रेस ट्रेन में इंजन बदलना होगा।