खूंटी: झामुमो कार्यकर्ताओं की बुधवार को रनिया में हुई बैठक में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के युवा नेता और तोरपा विधानसभा के पूर्व पार्टी प्रत्याशी सुदीप गुड़िया मौजूद थे।
गुड़िया ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड का टीका जरूर लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता टीकाकरण को लेकर गांव के लोगों को प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि पार्टी की पंचायत समितियों का गठन हर हाल में 25 सितंबर तक कर लेना है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी लोगों को दें और उन्हें उसका लाभ दिलाने में सहयोग करें।
मौके पर रोशन कंडुलना, विलियम गुड़िया, भोला भुइयां, जोलेन बारला, प्रदीप केसरी, उदय चौधरी, वरदानी कंडुलना, नेली डहंगा, सुसानी डांग, देवनाथ मधैया आदि उपस्थित थे।