झारखंड : दिव्यांग युवती को हुआ प्यार, भागकर कर की शादी

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: सदर (Sadar) प्रखंड स्थित परसाटांड़ पंचायत के चंदनडीह निवासी हुरो महतो की 35 वर्षीय दिव्यांग (Disabled) पुत्री सबिया की मिस्ड कॉल (Missed Call) से अज्ञात (Unknown) के साथ दोस्ती (Friendship) हुई।

मोबाइल (Mobile) से बातचीत होते -होते दोस्ती कब प्यार (Love) में बदल गई घरवालों को पता भी नहीं चला। बगैर एक दूसरे को देखे और जाने बिना अचानक दोनों ने मंदिर में शादी (Love Marriage) करने का फैसला किया।

Love Marriage

सूचना पाकर दोनों के परिजन थाना पहुंचे

दो दिन पूर्व अचानक दिव्यांग युवती घर से गायब हो गई। घर वालों ने बहुत खोजबीन की अंत में थक – हारकर पचंबा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज कराई।

Love Marriage

- Advertisement -
sikkim-ad

पचंबा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) ट्रेस (Trace) कर दोनों प्रेमी युगल जोड़ी को बरामद कर थाना लाया और दोनों के परिवारजनों को सूचना दी। सूचना पाकर दोनों के परिजन थाना पहुंचे और दोनों के प्रेम विवाह (Love Marriage) को अपनी मंजूरी दे दी।

Share This Article