साहिबगंज: बरहड़वा अनुसूचित जाति टोला निवासी रतन रविदास के डेढ़ साल के बेटे अमर कुमार की मौत गुरुवार की सुबह हो गई।
उसे बुधवार को एएनएम मालती मुमरू ने डीपीटी सहित अन्य टीका लगाया था। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
सुबह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा लाने पर चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
स्वजनों ने चिकित्सक व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। रतन रविदास ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उनके स्वस्थ बेटे को एएनएम मालती मुमरू ने 16-24 महीने के बीच पड़ने वाले डीपीटी बुस्टर सहित अन्य तीन टीका लगाया।
रात में धीरे-धीरे अमर कुमार की स्थिति बिगड़ने लगी। लगभग 3:30 बजे भोर में बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा पहुंचा। वहां कोई डॉक्टर नहीं था।
इसकी सूचना तुरंत चिकित्सा प्रभारी डॉ. सरिता टुडू को दी, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
डॉक्टर सरिता टुडू लगभग डेढ़ घंटा बाद करीब पांच बजे सुबह हॉस्पिटल पहुंची और जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
स्वजनों का आरोप है कि एएनएम मालती मुमरू ने गलत टीका लगाया जिससे बच्चे की स्थिति बिगड़ गई।