जमशेदपुर : TATA STEEL के सभी लोकेशंस (Locations) के लिए अलग-अलग योग्यता के डॉक्टरों की बहाली होनी है। इसके लिए कंपनी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सभी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के पास कम से कम 9 साल का अनुभव होना जरूरी है। आवेदन के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर और उसके साथ ही सर्टिफिकेट (Certificate) को भी संलग्न करना है।
टाटा स्टील डॉट कॉम (TATA Steel.com) के करियर ऑप्शन (Career Option) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। 25 जून आवेदन किया जा सकता है।
किस पद के लिए क्या योग्यता जरूरी
अधिसूचना के अनुसार, मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की जरूरत है।
इसके तहत मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम योग्यता MBBM, सुपर स्पेशलिटी या स्पेशलिटी के लिए MBBS, DNB, MD, MS की डिग्री जरूरी है।
अतिरिक्त भत्ते का भी प्रावधान
यह बताया गया है कि झरिया, वेस्ट बोकारो, जोड़ा, नोवामुंडी और मेरामंडली में पदस्थापित आने वाले डॉक्टरों को अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा।
अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच और इंटरव्यू के बाद अंतिम रूप से बहाली की जाएगी। इंटरव्यू पर्सनल अथवा वर्चुअल दोनों तरीके से हो सकता है।