झारखंड : Dr. इरफान अंसारी की कार पर फायरिंग मामले में चार गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

बोकारो: जिले के सेक्टर-12 (Bokaro Sector-12) थानाक्षेत्र के तेतुलिया में चास स्थित मुस्कान अस्पताल (Muskan Hospital) के Dr. Irfan Ansari (डॉ. इरफान अंसारी) की कार पर फायरिंग करने के में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चार मोबाइल और एक बाइक बरामद की

बुधवार को नगर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि Dr. इरफान अंसारी की कार पर फायरिंग (Firing at car) करने के मामले में पुलिस ने अली रजा उर्फ मोनू, फैजान अली उर्फ टिपू, साजिद हुसैन एवं मो दानिश उर्फ मामू (बिहार) शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। इन सभी के खिलाफ Arms Act में मामला दर्ज किया गया। SIT की गुप्त सूचना पर पुलिस चारों को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article