दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनागढ़िया गांव में बीती रात लगभग 10 बजे चोरों ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में लूट की नाकाम कोशिश की।
हालांकि, ग्रामीणों की सजगता से बैंक लुटने से बच गया। ग्रामीण बैंक की यह शाखा बेनागढ़िया स्थित मिशन कैंपस के अंदर है।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 10 बजे चोरों ने छत के रास्ते बैंक में घुसने की कोशिश की तो छत पर लगे टीन एवं खप्परा के कारण बगल में स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के शिक्षकों ने आवाज को सुना और उन्हें किसी अनहोनी की अंदेशा हुई।
जिसके बाद तुरंत इसकी खबर उनके द्वारा अन्य ग्रामीणों को की गई।
ग्रामीणों की सजगता एवं ग्रामीणों के तुरंत आने से चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए और भाग खड़े हुए।
जाते-जाते चोरों ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी को भी अपने साथ लेते गए।
घटना की सूचना तुरंत शिकारीपाड़ा थाने को दी गई जिसके बाद शिकारीपाड़ा थाना से पुलिस दल बल समेत घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार फिलहाल बैंक को कोई क्षति नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शाखा प्रबंधक रितु कुमार ने शिकारीपाड़ा थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 118 / 21 धारा 379 आईपीसी के तहत एएसआई मनोज कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस आगे की करवाई के लिए छानबीन कर रही है।