झारखंड : पुलिस की तत्परता से नाबालिग की रुकी शादी, युवक को हिरासत में लिया

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज : जिले के तालझारी थाना (Taljhari Police Station) की पुलिस की तत्परता से मंगलवार को एक नाबालिग की शादी (Marriage of a Minor) रुक गई। वहीं शादी करने पहुंचे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मामला बड़ी भगियामारी पंचायत (Bhagiamari Panchayat) के जमनी फाटक गांव का है। बताया जाता है कि नाबालिग से शादी करने पहुंचे युवक का नाम लोकेंद्र कुमार ठाकुर है।

वो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) के आहार का रहने वाला है। वहीं हिरासत में लिये गये युवक लोकेंद्र कुमार ठाकुर को थाने में रखा गया है। मामले की सूचना तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी को दे दी गई है।

झारखंड : पुलिस की तत्परता से नाबालिग की रुकी शादी, युवक को हिरासत में लिया -Jharkhand: Due to the promptness of the police, the marriage of the minor stopped, the youth was detained

BDO के पहुंचने के बाद मामला दर्ज होगा

BDO के पहुंचने के बाद मामला दर्ज होगा, उसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा। कहा जाता है कि स्थानीय BDO ही बाल विवाह निषेध पदाधिकारी (Child Marriage Prohibition Officer) होते हैं, इसलिए उनके आवेदन का इंतजार पुलिस कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कहा जा रहा है कि नाबालिग की उम्र 10-12 साल की है। वो उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमनी में कक्षा छह में पढ़ती है। परिवार की Economic Condition ठीक नहीं होने के कारण उसकी कम उम्र में ही शादी करा रहे थे।

झारखंड : पुलिस की तत्परता से नाबालिग की रुकी शादी, युवक को हिरासत में लिया -Jharkhand: Due to the promptness of the police, the marriage of the minor stopped, the youth was detained

लड़के को तालझारी थाने लाया गया

मिली जानकारी के अनुसार किसी ने मंगलवार देर शाम Child Line को 1098 पर Child Marriage की सूचना दी। इसके बाद ही चाइल्ड लाइन के सदस्य और तालझारी थाने की पुलिस गांव पहुंची।

पुलिस को देखकर ग्रामीण उग्र हो गए। जिरवाबाड़ी OP प्रभारी चिरंजीत प्रसाद दल-बल के साथ वहां पहुंचे इसके बाद लड़की को चाइल्ड लाइन भेजा। वहीं, लड़के को तालझारी थाने लाया गया।

Share This Article