दुमका: शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की 11 बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। नगर थाना पुलिस ने सभी को सोमवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपियों में दो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल हवाई अड्डा निवासी राजा यादव और मैनेजर उर्फ बब्लू मिर्धा है।
वहीं पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र के चंडालमारा गांव निवासी मनोज पाल एवं किशोर पाल है। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में एसपी अंबर लकड़ा ने दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के ग्लेमर बाईक जब्त करते हुए पुलिस गिरोह के सरगना राजा यादव को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही।
पूछताछ में राजा यादव ने पाकुड़ के महेशपुर निवासी मनोज पाल और किशोर पाल को देने की बात स्वीकारीए जो महेशपुर के आस-पास ग्रामीण इलाकों में अपनी बाइक कह खपाते थे।