दुमका: बाइक सवार बदमाशों ने स्कार्पियो सवार बुजुर्ग महिला से 6.70 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। घटना मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र में टीन बाजार चौक-रेलवे स्टेशन रोड में बाबुपाड़ा मुहल्ले के समीप आंध्रा बैंक के समीप हुई।
जानकारी के अनुसार वृद्धा अपने पोते के साथ स्कॉर्पियो से बैंक पहुंची थी लेकिन बैंक में लंच टाइम होने के कारण वृद्धा गाड़ी में ही रुपये लेकर बैठी थी।
उनका पोता बैंक के अंदर पेपर लेने के लिए गया था। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने स्कार्पियो सवार वृद्धा के हाथ से पैसे भरा बैग छीन लिया।
नगर थाना क्षेत्र के नया बाबुपाड़ा निवासी वृद्धा रेणुका सिंह के पोते अनिमेष सुमन ने बताया कि पोस्ट ऑफिस से 6.65 लाख रुपये का निकासी किया था। करीब दो बजे के करीब यूनियन बैंक और आंध्रा बैंक में जमा करना था।
बैंक के पास पहुंचने पर लंच का समय होने के कारण बैंक बंद था। स्कार्पियों गेट पर खड़ा कर बैंक के समीप इंतजार कर रहा था।
इसी बीच टीन बाजार की ओर से दो बाइक सवार युवकों ने स्कार्पियो चालक के मौजूदगी में अकेली बैठी वृद्धा के हाथ से स्कार्पियो का गेट खोल पैसे से भरा बैग छीनकर रसिकपुर की ओर भाग खड़ा हुआ।
बैग में कुल 6.70 लाख रुपये थे। पीड़ित के लिखित शिकायत पर नगर थाना पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।