दुमका: शादी की नियत से एक बच्चा का पिता द्वारा नाबालिग को बहला-फुसला कर अगवा करने का मामला सामने आया है। मामला नगर थाना क्षेत्र का है।
मामले में नाबालिग के पिता ने अपनी बेटी का बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत नगर थान में शुक्रवार को किया है।
नाबालिग के पिता ने थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी सिराज अंसारी पर बेटी को भगाने का आरोप लगाया है।
बताया कि 21 जुलाई को आरोपी उसके नाबालिग बेटी को भगा ले गया है।
मामले में पुलिस नाबालिग के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।