दुमका: भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली सदस्य गंगा प्रसाद राय ने देशी राइफल के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
गंगा प्रसाद राय जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के मंझला सरुआपानी गांव निवासी है।
सरकार के प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत भाकपा माओवादी संगठन सदस्य नक्सली गंगा प्रसाद राय ने आत्मसमर्पण किया है।
उक्त जानकारी डीआईजी सुदर्शन मंडल, एसएसबी डीआईजी टी शेरिंग डोजे, डीसी रविशंकर शुक्ला एवं एसपी अम्बर लकड़ा ने एसपी कार्यालय में बुधवार को प्रेसवार्ता में दी।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सदस्य को पुनर्वास नीति के तत्काल एक लाख का नगद चेक, शिक्षा, आवास और रोजगार समेत अन्य मद में करीब 10 लाख सहायता राशि मिलेगा।
डीआईजी ने बताया कि गंगा प्रसाद वर्ष 2014-21 तक दस्ता का सदस्य था।
वर्ष 2016 में काठीकुंड थाना क्षेत्र के बसकिया जंगल मे नाजायज मजमा और विस्फोटक छुपाकर रखने एवं रामगढ थाना क्षेत्र में लेवी वसूली करने का दोषी है।
आत्मसमर्पण करने वाला सदस्य भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर विजय दा उर्फ नंदलाल माझी, कमेटी सदर ताला दा के साथ काम कर चुका है।