दुमका में शादाब अंसारी का अपहरण करने वाला निकला धनबाद के होटल का मालिक, गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

दुमका: मसलिया थाना पुलिस ने अपहरण गिरोह के मुख्य सरगना को पिस्टल समेत गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार नामजद आरोपित थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा चापुड़िया गांव निवासी है।

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने एसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित देवराज दत्त धनबाद स्थित खालसा होटल का मालिक है।

एसपी ने बताया कि 24 जून को उसने साथियों के साथ मिलकर देवघर जिला के सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोड़ा जमुवा गांव निवासी शादाब अंसारी का अपहरण कर लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार यादव के नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर दबिश बना अपहृत युवक को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था।

साथ ही पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

पुलिस ने 27 जून को दबिश देकर आरोपित को थाना क्षेत्र के उसके घर से देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा।

एसपी ने बताया कि पूर्व में भी आरोपित पर आदिवासी युवती से यौन शोषण का आरोप है।

पुलिस आरोपी को थाना कांड संख्या 36/21 भादवी की धारा 364(ए)/120(बी), 25(1-बी), ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं एसी/एसटी यौन शोषण मामले में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Share This Article