दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के विभिन्न कांड में संलिप्त फरार चल रहे चार अभियुक्तों को रविवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिसमें फरार चल रहे उदलखाप गांव के मारपीट समेत अन्य कई मामले में वारंटी सुभाष मांझी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि सुभाष मांझी 2010 में न्यायालय से फरार हो गया था। न्यायालय की ओर से 2010 में सुभाष मांझी के नाम से स्थायी वारंट जारी किया गया था।
साथ ही 2018 में भी वारंट जारी किया गया था। इसके अलावा 2020 में भी सुभाष मांझी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदर इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर उदलखाप गांव से सुभाष मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वहीं उदल खाप गांव से ही मारपीट के मामले में और दो अन्य आरोपी अनिल रावत एवं श्यामसुंदर मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इधर, इसी कड़ी में महारो के समीप हुई दुर्घटना में घायल ट्रक चालक कृष्णा पाठक को इलाज के बाद जेल भेज दिया गया।
मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक मामले में बीते दिन ट्रक चालक ने दुर्घटना के क्रम में महारो के पास पुल का रेलिंग तोड़ा था।
इसी मामले को लेकर जेल भेज दिया गया। वहीं गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के मामले में बताया कि अभियुक्त सुभाष मांझी के नाम से स्थायी वारंट न्यायालय की ओर से जारी किया गया था।