दुमका: दहेज प्रताड़ना के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस थाना क्षेत्र के केंदपानी गांव निवासी पीड़ित राखी कुमारी पुत्री संजय मांझी की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।
पीड़ित ने दिए आवेदन में बताया कि छह वर्ष पहले 11 मई, 2015 को पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के नलहटी थाना क्षेत्र के नसीपुर गांव निवासी चंदन दत्त से शादी हुई थी।
दोनों से तीन साल का लड़का भी है। पति चंदन दत्त, ससुर बामपद दत्त, सास रासमुनी दत्त, देवर चरण दत्त, देवरानी
प्रिया दत्त दहेज के रकम के लिए मारपीट-गाली-गलौज करते हुए प्रताड़ित कर तीन साल पूर्व घर से निकाल दिया। तीन साल से पीड़िता अपने मायके में रह रही है।
प्रताड़ना में पति चंदन दत्त के मालिक नलहटी थाना क्षेत्र के प्रदीप चौधरी पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया है।
मामले में थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि पीड़िता के लिखित बयान पर पुलिस भादवी की धारा 323, 504,506, 498 ए/34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।