दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के काट पहाड़ी गांव में खदान मालिक से 5,00000 की रंगदारी मांगने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रंगदारी मांगने वालों में नूर कलाम शेख, असलम शेख, इस्लाम शेख , जमीरुल शेख, शोभ जान शेख, इमदादुल शेख और मुर्तुजा शेख के खिलाफ रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने को लेकर शिकारीपाड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया है।
खदान मालिक सलाउद्दीन ने रविवार को लिखित आवेदन दिया। नामजद सभी आरोपी सतसाल थाना मोहम्मद बाजार जिला बीरभूम के रहने वाले हैं